हनुमान जयंती पर किया सुंदरकांड का पाठ, लगाये पीपल के पेड़
श्रीनगर गढ़वाल : हनुमान जयंती के अवसर पर मंगलवार को गुरुद्वारा रोड स्थित हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ हुआ। नगर क्षेत्र के हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही। गुरुद्वारा रोड स्थित हनुमान मंदिर में महिलाओं ने भजन कीर्तन किया। भंडारे में भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
वहीं हनुमान जयंती के शुभवसर पर हरकण्डी ग्राम उत्थान समिति द्वारा हरकण्डी ग्राम विकास खण्ड खिर्सू के हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ, हवन, पूजन कर विधि विधान के साथ प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान पर्यावरण को संरक्षण करने के लिए समिति द्वारा ग्राम वासियों के साथ पीपल के पेड़ लगाए गए। समिति के अध्यक्ष जय बल्लभ पंत ने समस्त ग्राम वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हनुमान ने प्रभु राम चन्द्र के साथ सत्य पर असत्य की विजय के लिए संघर्ष किया तभी सत्य की विजय हुई। इस मौके पर मनोज भट्ट, गन्नी लाल, किरण, दुर्गा प्रसाद, रश्मि, पूजा भुवनेश्वरी, जगदम्बा चमोली, द्वारिका प्रसाद आदि मौजूद थे। (एजेंसी)