रूमाल कबड्डी में सुनील, कुर्सी दौड़ दौड़ में अदिति, मेढ़क दौड़ में वेदिका, क्विज में टीआर पांथरी अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान में ग्राम हनुमन्ती में परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित पुरुषों की रुमाल कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम सुनील गुप्ता, द्वितीय मोहन सिंह रावत, तृतीय हर्षित अग्रवाल, सात्वंना कैलाश अग्रवाल रहे। महिलाओं की कुर्सी दौड़ में अदिति सिंघल प्रथम, श्रुति गुप्ता द्वितीय, राजबाला अग्रवाल तृतीय, पूनम नैथानी सांत्वना स्थान पर रही। बच्चों की मेढ़क दौड़ में वेदिका सिंघल प्रथम, अमीष पांथरी द्वितीय, योग सिंघल तृतीय, अनिकेत गुप्ता सांत्वना स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता मे टीआर पांथरी प्रथम, राजदीप माहेश्वरी व सुनील गुप्ता द्वितीय व सुनीता ऐरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समारोह का संचालन कैलाश अग्रवाल ने किया।
परिवार मिलन समारोह का शुभारंभ परिषद् के अध्यक्ष गोपाल चन्द्र बंसल ने किया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य परिवारों में मेल मिलाप तथा आपसी प्रेम भाव पैदा करना है। हमारा बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करके उन्हें अनुशासित योग्य व नेतृत्व क्षमतावान बनाना मुख्य लक्ष्य होना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक कैलाश अग्रवाल ने कहा कि गांवों के विकास के लिए हमें प्रयन्तशील रहना चाहिए। गांवों से पलायन की समस्या बड़ी विकट होती जा रही है इसको रोकने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा व रहने की सुविधाए विकसित करनी होगी। उन्होंने कहा कि गांवों का विकास करके इन्हें पर्यटन मानचित्र में लाना होगा। इस अवसर पर सचिव श्याम सुंदर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महिला प्रमुख मीनाक्षी शर्मा, टीआर पांथरी, महिला संयोजिका पूनम नैथानी ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर अध्यक्ष गोपाल चन्द्र बंसल, सचिव श्याम सुंदर अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, महिला प्रमुख मीनाक्षी शर्मा, राधेश्याम शर्मा, महिला संयोजिका पूनम नैथानी, सुभाष नैथानी, कैलाश अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, टीआर पांथरी, गोदाम्बरी पांथरी, राजेंद्र जखमोला, राजदीप माहेश्वरी, राजकमल माहेश्वरी, महेश गोयल व ऊषा गोयल, संजय अग्रवाल, ॠतु अग्रवाल, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, राजबाला अग्रवाल, विजय जैन, राखी जैन, राकेश ऐरन, सुनीता ऐरन, एमएम उपाध्याय, सुनील गुप्ता, निधि गुप्ता, रमेश सिंघल, मोहन सिंह रावत, अमित गुप्ता, मोनिका गुप्ता, चन्द्र मोहन सिंह रावत आदि मौजूद थे।