लाईव शो में भडक़े सुनील गावस्कर, इस बात को लेकर लगा दी विराट कोहली और चैनल की क्लास

Spread the love

नई दिल्ली , आईपीएल 2024 में विराट कोहली की परफार्मेंस को लेकर चल रहे इंटरव्यू से महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर को भडक़ा दिया। गावस्कर का ये गुस्सा विराट कोहली पर तो निकला ही लेकिन उससे ज्यादा वो टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स पर भडक़ गए और मैच से पहले चैनल के ही लाइव शो में जमकर खरी-खोटी सुना दी।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच शनिवार 4 मई को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच से पहले गावस्कर का ये गुस्सा फूटा। संयोग से विराट कोहली का ये इंटरव्यू भी दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मैच के बाद ही आया था। अहमदाबाद में खेले गए उस मुकाबले में कोहली ने 44 गेंदों में 70 रनों की नाबाद पारी खेली थी और टीम को जीत तक पहुंचाया था। कोहली ने इस मैच में स्पिनरों को जमकर निशाना बनाया था। इस मैच से ठीक पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोहली ने 43 गेंदों में सिर्फ 51 रन ही बनाए थे, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 118 का था। इसके बाद कमेंटेटर्स से लेकर फैंस तक ने कोहली की जमकर आलोचना की थी और उनकी धीमी बैटिंग पर सवाल खड़े किए थे, फिर बेंगलुरु की जीत और अपनी दमदार पारी के बाद कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू में अपनी भड़ास निकाली थी। कोहली ने कहा था कि कॉमेंट्री बॉक्स में बैठकर लोग उनके स्ट्राइक रेट और स्पिनर्स के खिलाफ गेम पर सवाल उठाते हैं लेकिन उन्हें पता है कि वो क्या कर रहे हैं।इस इंटरव्यू के लिए भी कोहली की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी। इसके बाद से ही स्टार स्पोर्ट्स में कई बार ये इंटरव्यू चलाया गया। यहां तक शनिवार को टॉस से पहले भी ये इंटरव्यू चलाया जा रहा था और इसी दौरान प्री-मैच शो में मौजूद सुनील गावस्कर भडक़ गए। उन्होंने सीधे स्टार स्पोर्ट्स और कोहली को निशाने पर ले लिया। गावस्कर ने कहा कि कोहली ने उस मैच में जिन लोगों को निशाने पर लिया, वो स्टार स्पोर्ट्स के लिए कॉमेंट्री कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्टार स्पोर्ट्स उस इंटरव्यू को बार-बार चलाकर क्या अपने कमेंटेटर्स को ही नीचा दिखाना चाहता है? गावस्कर ने कहा कि कोहली की आलोचना इसलिए हुई क्योंकि 14-15वें ओवर में वो 118 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे थे और इसलिए उनकी बैटिंग पर सवाल उठ रहे थे। उन्होंने कड़े शब्दों में चैनल को वॉर्निंग दी कि अगर एक बार फिर वो इंटरव्यू चला तो उन्हें बहुत निराशा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *