सुनील कुमार गुप्ता ने महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को बताया झूठे व निराधार
हरिद्वार। टिहरी विस्थापित निवासी सुनील कुमार गुप्ता ने बृहष्तिवार को महिला द्वारा प्रैसवार्ता के दौरान उन पर लगाए गए आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन पर बेबुनियाद व निराधार आरोप लगाकर उनका व उनके परिवार का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। टिहरी विस्थापित कालोनी निवासी सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि आरोप लगाने वाली महिला उनके पड़ोस में ही किराए के मकान में रहती है। पड़ोसी होने के नाते आपस में जान पहचान होना सामान्य बात है। लेकिन महिला जान पहचान का फायदा उठाकर धन ऐंठने के लिए उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। पैसे नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए महिला ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करायी है। जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। उन्हें पुलिस जांच पर पूरा भरोसा है और वह निर्दोष साबित होंगे। गौरतलब है कि बृहष्पतिवार को टिहरी विस्थापित कालोनी की महिला ने प्रैसवार्ता करते हुए सुनील कुमार गुप्ता पर आरोप लगाए थे।
सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि महिला द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों झूठे व मनगढंत हैं। झूठे आरोप लगाकर महिला उनका व उनके परिवार का मानसिक उत्पीड़न कर रही है। महिला के आरोपों से पूरा परिवार मानसिक तनाव में है। सुनील कुमार गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि महिला पैसे ऐंठने की नीयत से कई अन्य लोगों को भी तंग कर रही है। पैसे ऐंठने की नीयत से महिला ने कई लोगों के खिलाफ मुकद्मे भी किए हुए हैं। जिसके सभी साक्ष्य उनके पास हैं। उन्होंने कहा कि महिला समाज में उनकी छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर भी उन्हें बदनाम कर रही है। उनकी पत्नि को भी वटसअप पर मैसेज भेज कर परेशान कर रही है। महिला कभी भी असामाजिक तत्वों को लेकर उनके घर आ जाती है और धमकाती है। कई बार उनके साथ मारपीट भी की जा चुकी है। उन्होंने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर पूरे मामले से अवगत करा दिया है।