जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड बीरोंखाल के अंतर्गत मटेला गांव मेंशारीरिक फिटनेश के लिएवीर भड़ आफ बीरोंखाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें थलीसैंण के सलोन गांव निवासी सुनील रावत ने दमदम दिखाते हुए खिताब पर कब्जा जमाया।
प्रतियोगिता में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली से 60 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता को पांच चरणों में संपादित करवाया गया। जिसमें भार उठाना, रस्सी चढ़ना, लंबी दौड़ लगाना, ऊंची कूद शामिल थी। खेल के अंतिम पांचवें चरण मेंकुल 6 प्रतिभागी अंतिम दौर में पहुंचे, जहां पर कड़े मुकाबले में सनोल गांव के सुनील रावत ने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। नौगांव निवासी हनुमंत रावत द्वितीय व दिल्ली के परमजीत तृतीय रहे। इसके अलावा दिल्ली के ही विमलेश चतुर्थ व आदित्य ने पंचम स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को नगद धनराशि व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अभिलाष रावत, कनिष्ठ प्रमुख विनीता रावत, ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, हर्षपाल रावत, मोहन सिंह, रणवीर सिंह गुसांई, सुषमा रावत मौजूद रहे।