सुपई गांव में युवक की हत्या के मामले में दो लोगों से पूछताछ
अल्मोड़ा। भैसियाछाना के सुपई गांव में लाठी डंडों से पीटकर युवक की हत्या के मामले में राजस्व पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है। शुक्रवार को राजस्व पुलिस ने
दो लोगों से पूछताछ की। हालांकि मामले में अभी तक राजस्व पुलिस के हाथ खाली हैं। परिजनों की मांग को देखते हुए केस को अब रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर
किया जा रहा है। गौरतलब है कि बीते सोमवार को निर्माणाधीन टैंक के पास अज्ञात लोगों ने सुपई गांव निवासी राजेंद्र की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी। युवक
ने यहां जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले को लेकर परिजनों ने कुछ ग्रामीणों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। लेकिन पांच दिन बीत
जाने के बाद भी मामले में राजस्व पुलिस के हाथ खाली हैं। राजस्व पुलिस ने हत्या के मामले में दो लोगों से पूछताछ की। इसके साथ ही अब परिजनों की मांग
को देखते हुए केस को रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया जा रहा है। ताकि जल्द ही मामले का खुलासा हो सके।
मामले को लेकर जांच की जा रही है। दो लोगों से पूछताछ भी कर ली गई है। जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।
– कृपाल सिंह बैलवाल, पटवारी पल्यू