पुलिस अधीक्षक ने किया सोनप्रयाग और गौरीकुंड का निरीक्षण
रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने मंगलवार को कोतवाली सोनप्रयाग और गौरीकुण्ड पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान एसपी ने अनेक स्थानों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही बेहतर प्रबंधन के लिए पुलिस को निर्देशित किया। मंगलवार को सोनप्रयाग और गौरीकुंड पहुंचे एसपी ने पुलिस के नियमित कार्यों की जानकारी ली। केदारनाथ की यात्रा को देखते हुए चौकी गौरीकुण्ड एवं कोतवाली सोनप्रयाग में पुलिस की काफी जिम्मेदारी रहती है इसलिए प्रतिवर्ष यहां बेहतर व्यवस्थाओं के लिए पुलिस प्रयासरत रहती है। इस महत्वपूर्ण स्थान में यात्री पैदल अथवा घोड़े-खच्चरों अथवा पालकी (डण्डी व कण्डी) के सहारे केदारनाथ के लिए आवाजाही करते हैं। वर्तमान समय में कोविड के चलते परिस्थितियां विपरीत हैं। चारधाम यात्रा स्थगित है। एसपी ने चौकी गौरीकुण्ड की बैरकों तथा कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। अभी इसके जीर्णोद्वार के लिए अलग से प्रक्रिया चल रही है। गौरीकुण्ड चौकी में बैठक लेते हुए कर्मचारियों की समस्याएं जानी। साथ ही हर संभव समस्याओं पर कार्रवाई का भरोसा दिया। एसपी ने पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठा से निर्वहन करने के निर्देश दिए। कप्तान ने पुलिस कर्मियों के लिए बरसात से बचने के लिए बनाई जा रही गुमटी का भी निरीक्षण किया। गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग कस्बे के बाजारों का जायजा लिया। कोविड कर्फ्यू के चलते बाजार व दुकानें समय से बन्द हो गई थी। पुलिस अधीक्षक के भ्रमण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी अनिल मनराल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग योगेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड योगेश कुमार के साथ ही अधीनस्थ पुलिस बल मौजूद रहा।