नई दिल्ली ,भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान, दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023 के विजेता के नाम का ऐलान हो गया है। भारत सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दक्षिण भारतीय सिनेमा के महानायक मोहनलाल को प्रदान किया जाएगा। इस खबर के सामने आते ही देश भर में, खासकर उनके प्रशंसकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। यह ऐतिहासिक पुरस्कार मोहनलाल को 23 सितंबर, 2025 को आयोजित होने वाले 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाएगा।
इस बड़ी घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर मोहनलाल को बधाई दी। उन्होंने लिखा, मोहनलाल जी उत्कृष्टता और बहुमुखी प्रतिभा के प्रतीक हैं। दशकों तक फैले उनके शानदार करियर ने उन्हें मलयालम सिनेमा और थिएटर का सबसे चमकता सितारा बना दिया है। वह केरल की संस्कृति के प्रति बेहद जुनूनी हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी बधाई देते हुए कहा, केरल की खूबसूरत धरती से लेकर दुनिया भर के दर्शकों तक, उनके काम ने हमारी संस्कृति का जश्न मनाया है। उनकी विरासत भारत की रचनात्मक भावना को प्रेरित करती रहेगी।
मोहनलाल का फिल्मी सफर लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रहा है। अपने चार दशक से अधिक के करियर में उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। मलयालम के अलावा, उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। वह एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक सफल निर्देशक और निर्माता भी हैं।
उन्हें पहले भी 5 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 9 केरल राज्य फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं। अभिनय के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए भारत सरकार उन्हें पद्म श्री और पद्म भूषण जैसे नागरिक सम्मानों से भी सम्मानित कर चुकी है।