सुप्ति व प्रेरणा रही अव्वल

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
केटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में वरिष्ठ नागरिक संगठन की ओर से विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में एवीएन पब्लिक स्कूल की सुप्ति व प्रेरणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ बाल भारती पब्लिक स्कूल के निदेशक गिरिराज सिंह रावत ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया वाद-विवाद प्रतियोगिता अंगदाता स्व. कुणाल रावत की स्मृति में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता का विषय ‘उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा के लिए क्या सरकार जिम्मेदार है या नहीं’ रखा गया था। प्रतियोगिता में इंटर कालेज सुखरो, नवयुग पब्लिक स्कूल, एवीएन पब्लिक स्कूल, आर्य कन्या इंटर कालेज, मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, बाल भारती पब्लिक स्कूल, राजकीय बालिका कन्या इंटर कालेज, रितेश शर्मा विद्या मंदिर, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, राजकीय इंटर कालेज सहित दस विद्यालयों के छात्र-छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में एवीएन पब्लिक स्कूल की छात्रा सुप्ति व प्रेरणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल की अक्षिता ध्यानी व आस्था कोटनाला द्वितीय स्थान पर रही। इस मौके पर महेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र बिष्ट, मुकेश रावत, शिव सिंह नेगी, सतीश नवानी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *