जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। पुलिस की कम्युनिटी बास्केट जरूरतमंदों के लिए सहारा बनी हुई हैं। वहीं स्थानीय निवासी भी कम्युनिटी बास्केट में मदद सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। मिशन हौसला के तहत कोतवाली में संचालित हो रही कम्युनिटी बास्केट अब तक 50 से अधिक जरुरतमंदों की मदद कर चुकी है।
मिशन हौसला के तहत पौड़ी एसएसपी पी रेण्ुाका देवी के निर्देश पर कम्युनिटी बास्केट बनाई गई हैं। जिसमें स्थानीय निवासी मदद सामग्री जैसे राशन व सब्जी आदि उपलब्ध करा रहे हैं। पुलिसकर्मी गांव-गांव जाकर वास्तविक रूप से जरूरतमंदों को यह सामग्री उपलब्ध करा रहे हैंं। स्थानीय निवासी अजय रौतेला व जवाहर सिंह का कहना है कि कम्युनिटी बास्केट जरूरतमंदों की सहायता का एक बेहतर माध्यम हैं। पुलिस की यह पहल सराहनीय है। कोतवाल हरिओम राज चौहान ने बताया कि स्थानीय निवासी, विभिन्न सामाजिक संगठन उन्हें मदद सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। अभी तक करीब 50 परिवारों को मदद सामग्री उपलब्ध कराई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मदद सामग्री देते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि वास्तविक रूप से जरूरतमंद को ही सामग्री दी जाए। कोतवाली पुलिस ने सभी लोगों से कम्युनिटी बास्केट में सहयोग करने की अपील की है। वहीं, शनिवार को पुरानी पेंशन बहाली मोर्चे के संयोजक महेश गिरि और मीडिया प्रभारी श्रीकृष्ण उनियाल ने 1 क्विंटल राशन (50 किलोग्राम आटा और 50 किलोग्राम चावल) कम्युनिटी बॉस्केट में दी। वहीं शुक्रवार को शहर के ज्वैलर्स सुरेश अग्रवाल ने खाद्य तेल, नमक, आटा व चावल आदि सामग्री के 50 पैकेट दिये।