नई टिहरी। दो सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार गुरुवार को भी जारी रहा। मिनीस्ट्रीयल एशो़क कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर एनएचएम कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया।
दो सूत्रीय मांगों को लेकर बीते दस दिनों से धरने पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों को मिनीस्ट्रीयल एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने समर्थन देते हुये उनकी मांगों पर सरकार से जल्द सकारात्मक कार्यवाही की मांग की। एशो़क के जिलाध्यक्ष राकेश भट्ट ने कहा एनएचएम कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के चलते स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हैं। कहा एशो़ से जुड़े कर्मचारी उनकी मांगों का समर्थन करते हैं। और सरकार से मांग करते हैं कि उनकी मांगों पर जल्द से जल्द सकारात्मक कार्यवाही करे, ताकि वह अपने कार्य पर वापस लौटे सके। संगठन महासचिव ने दमयंती डबराल ने कहा एनएचएम कर्मचारी लंबे समय सरकार से दो सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही न होने के कारण उन्हें कार्य बहिष्कार जैसे कदम उठाने पड़े है। उन्होंने सरकार से एनएचएम कर्मियों को हरियाणा सरकार की तर्ज पर ग्रेड पे देने और आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्ति बंद करने की मांग की है। धरने पर बैठने वालों में अनिल बिजल्वाण, मानवेंद्र नेगी, ड़ रीना, आति काला, बबली निजवाला, दुर्गेश कुमार, राजेश सिंह,धीरेंद्र रौतेला, विजय लक्ष्मी, दीपक कुंवर,ाषभ उनियाल, ओम रमोला, आनंद रावत,जयवीर पंवार, प्रियंका रतूड़ी, सुरेश चौहान, ड़ प्रियंका, ड़ हुकम सिंह, प्रमिला बिष्ट, ड नेहा,सीमा, सुरेन्द्र थलवाल, सीमा कठैत, त्रिवेणी राणा, बिजेंद्र क्वांक्नि,शीशपाल भंडारी आदि मौजूद थे।