सुप्रिया व समृद्धि रही अव्वल

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के वनस्पति विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में पोस्टर एवं नेस्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को विज्ञान के महत्व के बारे में बताया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में सुप्रिया व समृद्धि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डीएस नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 28 फरवरी को देश में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। इस दिन महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन ने रमन इफेक्ट की खोज की थी। जिसके लिए उन्हें सन 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। रमन इफेक्ट ने भारतीय विज्ञान को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलायी थी। यह दिन उनके महान योगदान के लिए सादर नमन करने का अवसर है। प्रोफेसर वसंतिका कश्यप ने कहा कि इस दिन का लक्ष्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग करना है। डॉक्टर अभिषेक गोयल ने कहा कि विज्ञान हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो समाज के विकास में अहम भूमिका निभाता हैं। विज्ञान के बिना आधुनिक जीवन की कल्पना मुश्किल है, यह दिन हमें वैज्ञानिक सोच नवाचार और शोध को बढ़ावा देने की प्रेरणा देता है। विभाग प्रभारी डॉ. राखी डिमरी ने कहा कि इस वर्ष विज्ञान दिवस की थीम विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना है। आज के युवा वैज्ञानिक भविष्य के समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। हम सभी को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपना कर समाज की प्रगति में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुप्रिया बीएससी द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान प्रीति एवं महिमा एमएससी द्वितीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर और तृतीय स्थान निशा रावत एमएससी द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। घोंसला बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान समृद्धि बीएससी छठा सेमेस्टर, द्वितीय स्थान मीनाक्षी बीएससी छठा सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान निशा एमएससी द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर वसंतिका कश्यप, डॉ. अभिषेक गोयल एवं डॉ. नीता भट्ट उपस्थित रहें। कार्यक्रम में डॉ. श्वेता कुकरेती, शीशपाल राणा, भरत सिंह रावत, कमलेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *