राष्ट्रीय स्तर के लिए सूरज व नितिन का हुआ चयन
पिथौरागढ़। देहरादून में सम्पन्न राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में जीआईसी सिंगाली के छात्र-छात्राओं का उत्ष्ट प्रदर्शन रहा। विगत दिनों राजधानी देहरादून में सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीआईसी सिंगाली के आठ सदस्यीय दल ने दो स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य अपने नाम किए। जिनमें से दो बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। गुरुवार को पदक लेकर लौटे सदस्य दल का विद्यालय में स्वागत किया गया। यहां हुए कार्यक्रम में सूरज चंद, विपिन पोखरिया, भरत सिंह, पवन जेठी, विनीता, भावना, नितिन टम्टा, कमल भट्ट को सम्मानित किया गया। गोल्ड मेडलिस्ट चक्का देंक में सूरज चन्द और बांसकूद में नितिन टम्टा का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है। दोनों खिलाड़ी दिसम्बर में बिहार,पटना में होने वाली राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में अपने खेल का जौहर दिखाएंगे। विद्यालय के बच्चों के इस उत्ष्ट प्रदर्शन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौंगाई, ब्लक खेल समन्वयक गौरव पन्त, प्रधानाचार्य नीरज पन्त, व्यायाम शिक्षिका ज्योति वर्मा, शिक्षक गोविन्द भण्डारी ने खुशी व्यक्त की। सूरज चंद एवं नितिन टम्टा के राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर समस्त खेलप्रेमियों में खुशी की लहर है।