जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट की ओर से नशे के खिलाफ कार्य कर रहे सूरज कुकरेती को जगमोहन भारद्वाज स्मृति सम्मान दिया गया। इस दौरान आमजन से नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य पर ध्यान देने की अपील की गई।
नशाबंदी आंदोलन के प्रणेता स्व. जगमोहन भारद्वाज की 74-वीं जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. सुरेंद्र लाल आर्य ने किया। उन्होंने कहा कि स्व. जगमोहन भारद्वाज ने सदैव नशें को समाज से खत्म करने के लिए कार्य किया। कहा कि जगमोहन भारद्वाज एक सच्चे समाजसेवी रहे हैं व वे जीवनपर्यंत नशाबंदी के लिए संघर्ष करते रहे। कहा कि वे अखिल भारतीय नशाबंदी परिषद दिल्ली से जुड़े रहे व उत्तराखंड नशाबंदी परिषद के दो दशक से अध्यक्ष रहे। नशाबंदी के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया था। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जिसे जड़ से समाप्त करने की जरूरत है। इस मौके पर धीरजधर बछुवाण, प्रवेश नवानी, प्रकाश कोठारी, ओमप्रकाश बड़थ्वाल, संपत्ति नेगी, कैलाश भारद्वाज, लक्ष्मी देवी, ममता भारद्वाज, निखिल भारद्वाज, नंदलाल धनगर, प्रमोद चौधरी, महेंद्र अग्रवाल, सुदीप बौंठियाल, चित्रमणि देवलियाल, राजेंद्र पंत मौजूद रहे।