सुराज सेवा दल ने किया निजी स्कूलों की मनमानी पर प्रदर्शन

Spread the love

देहरादून। निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सुराज सेवा दल की ओर से गांधी पार्क में प्रदर्शन कर धरना दिया गया। सरकार से निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई। शनिवार को दल के अध्यक्ष रमेश जोशी की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गांधी पार्क के गेट पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। रमेश जोशी ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है। मानकों के खिलाफ स्कूलों की फीस हर साल बढ़ा दी जाती है। कहा कि कई जनप्रतिनिधियों के स्कूलों से सीधे लिंक होने एवं पार्टनरशिप होने की वजह से कार्रवाई नहीं होती और अभिभावक बेहाल है। स्कूल ड्रेस किताबें सब व्यापार बन गए हैं महंगाई दिन पर दिन बड़ रही है। कहा कि स्कूल व अस्पतालों का निजीकरण तत्काल रोकना चाहिए। कहा तत्काल स्कूलों की मनमानी पर सख्त एक्शन नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कावेरी जोशी, आतिश मिश्रा, बिजेंदर कुणाल, कमल, हिमांशु, निधि, दीपा, मेहरबान, कुर्बान, मोनिका लक्ष्मी आरसी पाल , रविंद्र, शिवम पूजा नेगी अजय नेगी ,, प्रवीण अग्रवाल, हिमानी अग्रवाल ,भगवान थापा यशस्वी जोशी, योगेश, सोनम, राहुल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *