मांगों को लेकर सुराज सेवा दल के किया एसडीएम कार्यालय का घेराव
हरिद्वार। अवैध खनन, स्थानीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार समेत अन्य मांगों को लेकर सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। इधर एसडीएम ने तीन दिन में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कार्यकर्ताओं ने थाली डमरू बजाकर एसडीएम को जगाने का प्रयास किया। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ज्ञानचंद ने कहा कि सरकार के इशारों पर अधिकारी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। जनता परेशान है। महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आरोप लगाया कि हरियाणा के लोग स्थानीय लोगों को मारकर कानून व्यवस्था बिगाड़ रहे हैं। और अधिकारी मूक दर्शक बन उन्हें संरक्षण देने का कार्य कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में अजय मौर्या, दैवेंद्र बिष्ट,आतिश मिश्रा, कमल हसीन, विनोद, सचिन, राजू मिश्रा, रिजवान, वंदना शर्मा आदि शामिल रहे।