सुराज सेवा दल ने निकाली रैली
नैनीताल। सुराज सेवा दल ने तल्लीताल से कमिशनर कार्यालय तक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कमिशनर जनमुद्दों को लेकर ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। दागी अफसरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जिससे लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। इस दौरान उन्होंने एडिशनल कमिशनर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट सड़क पर जाम की स्थिति भी बनी रही। शुक्रवार को सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि कुमाऊं की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। कमिश्नर होने के नाते लोगों की समस्याओं का समाधान करने के बजाए वह यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने में व्यस्त हैं। यही कारण है कि अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। जनता की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोग जलभराव और बिजली कटौती से परेशान हैं। युवाओं के बीच स्मैक और ड्रग्स का चलन तेजी से बढ़ रहा है। अस्पतालों की स्थिति बदहाल बनी हुई है। इसके बाद भी कुमाऊं कमिश्नर निजी कार्यों में व्यस्त हैं। यहां महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कावेरी जोशी, जिलाध्यक्ष राजेंद्र अधिकारी, सुनीता भट्ट, योगेश मौर्य, सविता, मीनाक्षी, प्रशांत सनवाल, विक्की, कमल, योगेश, मनीष, विक्रम आदि रहे।