सुरक्षित दिवाली मनाने को प्रशासन ने किए निर्देश जारी
-चीन निर्मित सामान बेचते हुए मिलने पर तत्काल कार्यवाही की चेतावनी
-एक तरफ कोविड 19 से बचाव है तो दूसरी तरफ प्रदूषण को भी रोकना है
पिथौरागढ़। सुरक्षित दिवाली मनाने के लिए प्रशासन द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। चीन निर्मित सामान बेचते हुए मिलने पर तत्काल कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। मंगलवार को उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के निर्देश पर तहसील प्रशासन की व्यापारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में कोरोना को देखते हुए तथा केंद्र सरकार के प्रदूषण को लेकर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। व्यापारियों को बताया गया कि दिवाली पर सुरक्षा आवश्यक है। एक तरफ कोविड 19 से बचाव है तो दूसरी प्रदूषण को भी रोकना है। जिसके लिए सभी को सहयोग देना है। बैठक में बताया कि व्यापारियों का इस मामले में विशेष सहयोग चाहिए। बैठक में व्यापारियों को कहा गया कि दुकानों पर किसी तरह की भीड़ जमा नहीं होने दी जाए। सामाजिक दूरी का दुकान के आगे पालन कराया जाए। साथ ही मास्क का प्रयोग भी अनिवार्य रूप से करें। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुनस्यारी में मदकोट रोड बैंड के निकट आतिशबाजी की दुकान लगाई जाएंगी। पुलिस को सुरक्षा में विशेष ध्यान रखने को कहा गया। नियमित नजर रखने तथा चीन निर्मित सामान मिलने पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। दीवाली पर पुलिस की गश्त लगातार जारी रहेगी। बैठक में व्यापार मंडल पदाधिकारियों सहित दर्जनों व्यापारी , प्रशासन, पुलिस कर्मी उपस्थित थे। इसके अलावा मुनस्यारी तहसील के अन्य कस्बों में भी इन दिशा निर्देशों का पालन कराने को कहा गया है। नाचनी, क्वीटी, तेजम, मदकोट आदि स्थानों पर भी सुरक्षित दीवाली के लिए दिशा निर्देश दिए गए।