सुरंग और पुल निर्माण को लेकर लोनिवि एनएच हुआ सक्रिय

Spread the love

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर जागतोली से रुद्रप्रयाग-पोखरी मार्ग पर निकलने वाली 900 मीटर सुरंग और रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटर मार्ग से बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने के लिए 200 मीटर पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद एनएच लोनिवि सक्रिय हो गया है। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से 248 करोड़ की स्वीकृति मिलने के बाद लोनिवि करीब 4 महीने में इस प्रोजेक्ट पर निर्माण कार्य शुरू करेगा। इससे रुद्रप्रयाग और आसपास की तस्वीर बदल जाएगी। बीते लम्बे समय से केदारनाथ हाईवे एनएच 107 पर जागतोली के पास 900 मीटर सुरंग को लेकर पूर्व में कई बार सर्वे किए गए। हालांकि अब भारत सरकार द्वारा इस कार्य के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग एनएच को स्वीकृति दे दी है। वहीं रुद्रप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग पर डबल रोड के पास से बदरीनाथ हाईवे जिसे एनएच 07 कहा जाता है पर 200 मीटर लम्बा पुल बनाया जाएगा। लोनिवि के ईई जेपी त्रिपाठी ने बताया कि यह दोनों कार्य एक ही प्रोजेक्ट में शामिल हैं। टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। जबकि टेंडर खुलने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा। त्रिपाठी ने बताया कि कार्य शुरू होने में करीब 4 महीने लग सकते हैं। इधर यह सुरंग और पुल केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी मददगार बनेगी। उन्हें शहर में प्रवेश करना हे या नहीं यह सब अब यात्रा पर ही निर्भर करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *