जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गत दिवस से हो रही अतिवृष्टि से जनपद क्षेत्रांतर्गत प्रभावित जन जीवन व परिस्थितियों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के अध्यक्षता में जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में संपन्न हुई। उन्होंने सतपुली के उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि सतपुली-गुमखाल मार्ग के बीच गतिमान विस्तारीकरण के कार्यों के दौरान यातायात को सुरक्षित ढ़ंग से सुचारू करें।
जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़े विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि अतिवृष्टि के कारण प्रभावित 10 मोटर मार्गों को 24 घंटे के भीतर यातायात हेतु सुचारू करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रभावित मोटर मार्गों से जुड़े गांवों में निवासरत गर्भवती महिलाओं की सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि स्कूली छात्रों की बोर्ड की परीक्षा किसी जर्जर भवन में संपन्न हो रही है तो ऐसे स्कूल भवन को प्राथमिकता के आधार पर बदलना सुनिश्चित करें। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जनपद क्षेत्रांतर्गत बोर्ड की परीक्षा सुरक्षित विद्यालय भवनों में संपन्न हो रही है। वर्तमान में अतिवृष्टि के कारण किसी भी छात्र की परीक्षा प्रभावित नहीं हुई है और न ही किसी विद्यालय के जर्जर होने की सूचना है। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गब्र्याल, प्रशिक्षु आईएएस दीक्षिता जोशी, उपजिलाधिकारी धुमाकोट रेखा आर्य, प्रशिक्षु पीसीएस कृष्णा त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।
भू-कानूनों का सख्ती के साथ अनुपालन करवाएं
पौड़ी : भूमि का उसके प्रायोजन के अनुरूप उपयोग न किए जाने पर संबंधित भूमि की जब्ती किए जाने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में वीसी के माध्यम से उप जिलाधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद क्षेत्रांतर्गत भू-कानूनों का सख्ती के साथ अनुपालन करवाएं। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा भूमि का दुरुपयोग करने वाले भू माफियाओं/व्यक्तियों पर सख्ती से कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी व्यक्ति/संस्था/कंपनी/क्लब द्वारा भूमि का उसके प्रायोजन के अनुरूप उपयोग नहीं किया तो उस भूमि को जब्त करने की कार्यवाही करें। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को अब तक की गई कार्यवाही के आंकडें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
डीएम ने लिया गुलदार की चहलकदमी का संज्ञान
पौड़ी : हाल ही के कुछ दिनों में श्रीनगर स्थित कमलेश्वर मंदिर के आसपास आबादी वाले इलाके व विकासखंड रिखणीखाल क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी का स्वत: संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने संबंधित क्षेत्र के वन, राजस्व, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्यालयों के आसपास व छात्रों के आवागमन पैदल मार्गों पर तेंदुए की मौजूदगी की सूचना मिलने पर यदि उस विद्यालय में अवकाश करवाना आवश्यक हो तो इसकी सूचना प्राथमिकता के आधार पर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उन्होंने श्रीनगर व रिखणीखाल के संबंधित क्षेत्रीय वनाधिकारियों को संबंधित स्थलों पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।