सुरेंद्र लाल आर्य अभिनंदन ग्रंथ समिति के अध्यक्ष बने वयोवृद्ध साहित्यकार चक्रधर शर्मा ‘कमलेश’
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट की ओर से कोटद्वार के वरिष्ठ साहित्यकारों और समाज सेवियों की बैठक में वयोवृद्ध साहित्यकार चक्रधर शर्मा ‘कमलेश’ को अभिनंदन गं्रंथ समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
गढ़वाली चौक धु्रवपुर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए वयोवृद्ध साहित्यकार चक्रधर शर्मा ‘कमलेश’ ने कहा कि समाजसेवी सुरेंद्र लाल आर्य गत पांच दशकों से नि:स्वार्थ भाव से दीन दु:खियों की सेवा में जुटे हैं। अपने घर परिवार से ज्यादा तरजीह उन्होंने समाज को दी है। उनके योगदान को समाज ने सराहा और अनेकों राष्ट्रीय प्रांतीय एवं क्षेत्रीय स्तर पर उन्हें सम्मानित किया गया। डॉ. नंदकिशोर ढौडियाल ने कहा कि सुरेंद्र लाल आर्य का जीवन दर्शन व्यापक है और व्यक्तित्व और कृतित्व को समाज के सामने लाना सभी का कत्र्तव्य है। जिससे नई पीढ़ी प्रेरणा ले सके। उनके जीवन दर्शन को उकेरने के लिए सुरेंद्र लाल आर्य अभिनंदन ग्रंथ का प्रकाश होना जरूरी है। इस मौके पर डॉ. मनोरमा ढौडियाल, डॉ. दिवाकर बेबनी, वयोवृद्ध सर्वोदय सेविका शशि प्रभा रावत, आचार्य धर्म शास्त्री, प्रकाशचंद्र कोठारी, चंद्र प्रकाश नैथानी, जर्नाद्धन बुड़ाकोटी, मंयक प्रकाश कोठारी, शूरवीर सिंह खेतवाल, सुभाष चंद्र नौटियाल, डॉ. सबल सिंह, मीना बछवाण, शिव कुमार, डॉ. शिवकुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, शशि भूषण अमोली, अबल सिंह, जीएस नेगी, सत्यप्रकाश थपलियाल, विकास आर्य, सुरेंद्र कुमार चौधरी, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद थे। वयोवृद्ध साहित्यकार चक्रधर शर्मा ‘कमलेश’ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन कै. पीएल खंतवाल ने किया।