सुरेंद्र लाल आर्य बने मंडलाध्यक्ष, बांटी आर्थिक सहायता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारतीय दलित साहित्य अकादमी जनपद कोटद्वार की ओर से भाबर स्थित जीवानंदपुर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. एसपी सुमनाक्षर द्वारा सुरेंद्रलाल आर्य को अकादमी के गढ़वाल मंडल का मंडलाध्यक्ष नियुक्त करने पर आभार व्यक्त किया गया।
नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र लाल आर्य ने कहा कि अकादमी की ओर से जो जिम्मेदारी उनको सौंपी गई है, उस पर वे खरा उतरने की कोशिश करेंगे। अपने नए पद की शुरुआत उन्होंने दिव्यांग रोशन सिंह को आर्थिक मदद के साथ ही कंबल व पहनने के कपड़े भेंट कर की। गोष्ठी में यह भी तय किया गया कि 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस मौके पर अकादमी के संस्थापक स्व. बाबू जगजीवनराम की 114वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गोष्ठी मेंं पीएल खंतवाल, चक्रधर शर्मा, शूरवीर सिंह खेतवाल, विकास आर्य, आशीष कुमार, प्रमोद चौधरी आदि मौजूद रहे।¦