रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग नगर पालिका में वार्ड 4 से सभासद के रूप में सुरेंद्र रावत की जीत लगभय तय हो गई है। 25 जनवरी को मतगणना के दिन इसकी विधिवत घोषणा कर दी जाएगी। फिलहाल उन्हें तब तक इंतजार करना पड़ेगा। भले ही उनके वार्ड की जनता उन्हें लगातार बधाई दे रही है। रुद्रप्रयाग नगर पालिका में कुल 7 वार्ड है जिनमें सभी वार्डों पर कई प्रत्याशी सभासद के लिए भाग्य आजमा रहे हैं। बेलनी वार्ड 4 से निर्वतमान सभासद सुरेंद्र रावत ने पर्चा दाखिल किया था। जबकि उनके विपक्ष में किसी भी नामांकन नहीं किया है। बीते दिन आवेदन पत्रों की जांच का अंतिम दिन था जिसमें उनका आवेदन पूरी तरह वैध पाया गया। ऐसे में अब उनके निर्विरोध जीत का रास्ता साफ हो गया है। उनकी जीत तय है। हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से 25 जनवरी को इसकी विधिवत घोषणा होगी और उन्हें जीत का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। रुद्रप्राग नगर पालिका के रिर्टनिंग आफिसर आशीष घिल्डियाल ने बताया कि वार्ड 4 एक प्रत्याशी के अलावा कोई अन्य प्रत्याशी ने आवेदन नहीं किया है जिससे निर्वरोधित जीत की स्थिति पैदा होगी। इस संबंध में चुनाव आयोग को भेज दिया गया है। 25 जनवरी को मतगणना के दिन इसकी विधिवत घोषणा की जाएगी। (एजेंसी)