नई टिहरी : सुरकंडा देवी रोपवे सेवा बुधवार (आज) को मासिक रूटीन चेकअप के कारण बंद रहेगी। मंगलवार को किसी कारणवश चेकअप पूरा नहीं हो पाया था। यह जानकारी देते हुए रोपवे सेवा के प्रबंधक चंद्रभान सिंह और समन्वयक नरेश बिजल्वाण ने बताया कि सुरक्षा मानकों को देखते हुए प्रत्येक माह रोपवे की मेंटेनेंस और चेकअप की जाती है। ताकि संचालन के समय कोई दिक्कत न हो। बताया कि रोपवे सेवा बंद रहने के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरकंडा देवी मंदिर के लिए पैदल ही डेढ़ किमी. चढ़ाई चढ़कर जाना होगा। गुरुवार को रोपवे सेवा सामान्य रूप से संचालित की जाएगी। (एजेेंसी)