खेल महाकुंभ: कबड्डी में सुरखेत का दिखा दबदबा
विकास खंड एकेश्वर में आयोजित किया गया खेल महाकुंभ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विकास खंड एकेश्वर के खेल महाकुंभ में पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत प्रथम स्थान पर रहा। इस दौरान प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम पंचायत धरासू की प्रधान रीना देवी व प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी व बृजमोहन कैंत्यूरा, शिक्षक रोशनलाल गौड़, प्रमोद रमोला, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान बालिका वर्ग अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता में पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत विजेता, राजकीय इंटर कालेज इंदिरापुरी उपविजेता रहे। जबकि, अंडर-17 में इंदिरापुरी विजेता व सुरखेत उपविजेता रहा। अंडर-14 खो-खो में जूनियर हाईस्कूल धरासू, अंडर 17 खो-खो में सुरखेत विजेता रहे। बालिका वर्ग अंडर-14 साठ साठ मीटर दौड़ में जूनियर हाइस्कूल धरासू की मानसी प्रथम, श्वेता द्वितीय स्थान पर रहे। छह सौ मीटर दौड़ में सुरखेत की आरूषि ने प्रथम जबकि, इंदिरापुरी की आकृति द्वितीय रही। बालक वर्ग की अंडर-17 कबड्डी में सुरखेत विजेता व इंदिरापुरी उपविजेता, जबकि, अंडर-14 में इंदिरापुरी विजेता व सुरखेत उपविजेता रहा। अंडर-17 खो-खो में सुरखेत विजेता व इंदिरापुरी उपविजेता रहा। अंडर-14 में सुरखेत विजेता व इंदिरापुरी उपविजेता रहा। साठ मीटर दौड़ अंडर -14 में इंदिरापुरी के सुनील प्रथम, सुरखेत के शौर्य द्वितीय व अंडर-14 छह सौ मी. में इंदिरापुरी के सागर सकलानी प्रथम, व उज्जवल द्वितीय रहा। बालक वर्ग अंडर-17 सौ मीटर दोड़ में सुरखेत के अंकित नेगी ने प्रथम व सुजल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दो सौ मीटर में सुरखेत के संदेश रमोला ने प्रथम व इंदिरापुरी के सुमित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चार सौ मीटर में सुरखेत के प्रियांशु ने प्रथम इंदिरापुरी के अतुल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आठ सौ मीटर में इंदिरापुरी के रितेश ने प्रथम व रोशन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि, 1500 मीटर में सुरखेत के प्रभात रमोला ने प्रथम व ऋषभ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर इस मौके पर शिक्षक रोशन लाल गौड़, तजेंद्र बिष्ट, केशव दत्त पंत, कैलाश रावत, लक्ष्मण सिंह राणा, प्रमोद रावत आदि मौजूद रहे।