जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : युवा कल्याण और प्रान्तीय रक्षक दल पौड़ी की ओर से सोमवार को खेल महाकुंभ आयोजित किया गया। खेल प्रतियोगिताओं में सुरखेत के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
खेल महाकुंभ का शुभारम्भ पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत के पीटीए अध्यक्ष कीरत सिंह चौहान, एसएमसी अध्यक्ष सोनिया देवी, प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी, युवा कल्याण के खेल प्रशिक्षक राजेश जोशी तथा कीड़ा प्रभारी प्रमोद रावत ने संयुक्त रूप से किया। तत्पश्चात प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-14 बालिका वर्ग कबड्डी में पइंका सुरखेत विजेता और इंका इन्दिरापुरी उपविजेता रहे। खो-खो में सुरखेत की टीम विजेता और राउप्रावि. धरासू उपविजेता रहा। गोला फेंक में सुरखेत की खुशी ने प्रथम और इन्दिरापुरी की दिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में सुरखेत की मानसी प्रथम और राउप्रावि धरासू की प्रतिभा द्वितीय स्थान पर रही, जबकि ऊंची कूद में सुरखेत की दिया और खुशी क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-17 बालिका वर्ग कबड्डी में सुरखेत की ए टीम विजेता और बी टीम उपविजेता रही। खो-खो में सुरखेत की टीम विजेता और इन्दिरापुरी उपविजेता रही। गोला फेंक में सुरखेत की अक्षिता ने पहला स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में सुरखेत की महक प्रथम रहीं। चक्का फेंक में सुरखेत की अक्षिता जीती। 400 मी. दौड़ में सुरखेत की आरुषि, 800 मी. दौड़ में सुरखेत की तमन्ना, 3000 मी. दौड़ में सुरखेत की करिश्मा प्रथम स्थान पर रही। बालक वर्ग अंडर-14 कबड्डी में इन्दिरापुरी विजेता और सुरखेत उपविजेता रहा। खो-खो में सुरखेत की ए टीम विजेता और बी टीम उपविजेता, जबकि वॉलीबाल में सुरखेत की ए टीम विजेता और बी टीम उपविजेता रही। गोला फेंक में सुरखेत के रोहन थपलियाल ने पहला और विश्वजीत रावत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं चक्का फेंक में सुरखेत के विश्वजीत रावत प्रथम और रितेश द्वितीय रहे। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में प्रमोद कुमार रमोला, दिनेश बिष्ट, सतीश चन्द्र शाह, डॉ. तपेन्द्र बिष्ट, नीरज रमोला, ऋतिक पाण्डेय, धर्मेन्द्र सिंह, यशपाल सिंह, जयेन्द्र सिंह, नरेन्द्र राणा, प्रेम सिंह और सतेन्द्र सिंह आदि शिक्षकों ने भी सहयोग किया।