आरओबी निर्माण की बाधाएं दूर करने को किया सर्वे
हल्द्वानी। लालकुआं से काररोड के बीच भारत सरकार की सेतु बंधन योजना के तहत रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बनाए जानने के लिए जमीनी तौर पर काम शुरू हो गया है। सोमवार को लोक निर्माण विभाग व विद्युत विभाग के अधिकारियों ने प्रस्तावित क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए बिजली लाइन एवं पोल शिफ्टिंग के लिए सर्वेक्षण किया। दोनों विभागों के अधिकारियों ने बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता रमेश चंद्र जोशी, रुचि जंगपांगी ऊर्जा निगम से उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद एवं कनिष्ठ अभियंता इंतजार अली मौजूद रहे।