टिहरी में मेडिकल कॉलेज निर्माण का सर्वे पूरा

Spread the love

नई टिहरी()। जिला मुख्यालय नई टिहरी के इडियां में मेडिकल कॉलेज निर्माण पर लगभग 850 करोड़ खर्च होंगे। मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्ताव लगभग 31 एकड़ भूमि में से 25 प्रतिशत का सर्वे पूरा हो चुका है जिसमें छात्रावास, एक्सेस रोड, एकेडमिक ब्लॉक, फैकल्टी आवासीय भवन, पार्किंग, अतिथि गृह, कैंटीन, डॉरमेट्री का निर्माण किया जाना है। पहले चरण में एमबीबीएस की 100 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की योजना बनाई गई है।
विधायक किशोर उपाध्याय की उपस्थिति और डीएम नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर कार्यदायी संस्था ब्रिज एंड रूफ कंपनी इंडिया लि. के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के डिजाइन को लेकर डेमो दिया। कंसल्टेंट सुमेर धर ने मेडिकल कॉलेज में हॉस्पिटल बिल्डिंग, एक्सेस रोड, एकेडमिक ब्लॉक, रेजिडेंशियल एरिया, पार्किंग, हॉस्टल, गेस्ट हाउस, कैंटीन, डॉरमेट्री आदि का मास्टर प्लान दिखाते हुए विस्तृत जानकारी दी। करीब 31 एकड़ भूमि में से 25 प्रतिशत का सर्वे हो चुका है। 850 करोड़ की यह परियोजना है। जिसमें उक्त कार्यों के साथ साथ सोलर पैनल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सेंसर, वेस्ट मैनेजमेंट आदि कार्य किए जाने भी प्रस्तावित है। इसको बनने में 2 साल का समय लगेगा। विधायक उपाध्याय ने मेडिकल कॉलेज को इको फ्रेंडली ग्रीन हॉस्पिटल बनाने और कोमा जैसे मरीजों के लिए अलग से ब्लॉक बनाने का सुझाव दिया। डीएम ने एसडीएम सदर संदीप कुमार को निर्धारित मापदंडों के अनुसार भूमि का निरीक्षण कर खसरा चेक के निर्देश दिए। बैठक में नगर पालिकाध्यक्ष चंबा शोभनी धनोला, सीडीओ वरुणा अग्रवाल, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, एएसपी जेआर जोशी, डीडीओ मो. असलम, सभासद विजय कठैत, गौरव गर्ग, आलोक कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *