यूपीसीएल का आपदा प्रभावित वार्डों का सर्वे पूरा
रुद्रपुर। जल आपदा के बाद नुकसान को लेकर यूपीसीएल की टीम ने वार्डों में सर्वे किया। इसमें करीब 2045 मीटर भी पानी में डूब मिले। इन मीटरों की यूपीसीएल की मीटर परीक्षण प्रयोगशाला में जांच की जाएगी। वहीं मीटर लगाने के लिए एक-दो दिन में र्केप भी लगाया जाएगा। फिलहाल यूपीसीएल ने प्रभावित क्षेत्रों में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था कर दी है।
आपदा के बाद शहर के कई वार्डों में जल भराव हो गया था। इस दौरान लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यूपीसीएल ने जिले में बिजली की सप्लाई बंद कर दी थी। क्योंकि बारिश के बाद हुए जलभराव में घरों के बाहर लगे मीटर खराब हो गए थे और लोगों को करंट का खतरा भी था। इसके बाद डीएम ने यूपीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदाग्रस्त वार्डों का सर्वे कर वहां बिजली की व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद यूपीसीएल की टीम ने सभी वार्डों का सर्वे किया। इसमें करीब 2045 मीटर पानी से खराब मिले या डूब हुए मिले। टीम सभी मीटरों को लेकर रुद्रपुर में बने मीटर परीक्षण प्रयोगशाला में ले आई है। यहां उनकी जांच का काम चल रहा है। मीटरों की जांच के बाद र्केप के माध्यम से इन मीटरों को लगाया जाएगा। जो खराब होंगे उनकी स्थान पर नए मीटर लगाए जाएंगे।