श्रीनगर गढ़वाल : लंबे समय से सीवर व्यवस्था से वंचित रहे नगर पंचायत कीर्तिनगर में अब सीवर योजना की दिशा में प्रक्रिया शुरू की जा रही है। संबंधित विभाग ने नगर क्षेत्र में विजिबिलिटी सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। सर्वे पूरा होने के बाद प्री-डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। पेयजल निगम गंगा इकाई श्रीनगर के अधिशासी अभियंता रविंद्र सिंह गंगाड़ी ने बताया कि विजिबिलिटी सर्वे के तहत नगर पंचायत के सभी वार्डों में भू-आकृति, आबादी, जल निकासी व्यवस्था, मौजूदा नालों और संभावित सीवर लाइन मार्गों का अध्ययन किया जा रहा है। इसी के आधार पर सीवर लाइन बिछाने और ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भूमि की तलाश की जा रही है। गंगाड़ी ने बताया कि विजिबिलिटी सर्वे के बाद प्री-डीपीआर बनाकर शासन को भेजी जाएगी। बजट मिलने पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। वर्तमान में कीर्तिनगर में सीवर लाइन की सुविधा नहीं है। पांच किलोमीटर दूर श्रीनगर में को-ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है। लोगों की ओर से घरों के पिट खाली करवा कर उसे को-ट्रीटमेंट प्लांट में डाला जाता है। (एजेंसी)