सूर्या फाउंडेशन ने निकाली स्वास्थ्य जागरूकता रैली
काशीपुर। सूर्या फाउंडेशन ने ग्राम टीला में स्वास्थ्य जागरुकता रैली निकाली। रैली में कई प्रकार के स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को अच्टे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। फाउंडेशन के प्लांट प्रमुख शिवकुमार राजवाड़े ने अच्टे स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए कहा कि अभी गांव एवं शहरों में मच्छरों का प्रकोप काफी ज्यादा है। जिससे कई प्रकार की बीमारियां हो रही हैं। मच्छर के काटने से डेंगू , मलेरिया जैसी घातक बीमारी हो सकती है। इसलिए हमें अपने घर के आस-पास सफाई का ध्यान रखना चाहिए। यहां क्षेत्र प्रमुख नीतिश कुमार, भरत शाह, सुनील कुमार, गौरव, सचिन, शिवम आदि मौजूद रहे।