सूर्यनारायण पांडे को मिला विनोवा भावे स्मृति सम्मान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल सर्वोदय मंडल व कण्वाश्रम ग्राम स्वराज समिति की ओर से समाज सेवी सूर्य नारायण पांडेय को विनोवा भावे स्मृति सम्मान दिया गया। इस दौरान सदस्यों ने विनोवा भावे के बताएं मार्ग पर चलने का भी संकल्प लिया।
भूदान आंदोलन के प्रणेता व भारत रत्न आचार्य विनोवा भावे की जयंती पर राजेश्वरी करुणा बोक्सा जनजाति बालिका विद्यालय हल्दूखाता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदस्यों ने विनोवा भावे के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। कहा कि समाज हित में दिए गए विनोबा भावे के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हम सभी को विनोबा भावे के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में वयोवृद्ध सूर्यनारायण पांडे को स्मृति चिह्न, पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एमकेवीएन कण्वघाटी की छात्रा कृष्णा ने नशाबंदी पर प्रभावशाली भाषण भी प्रस्तुत किया। गढ़वाल सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष डा. सुरेंद्र लाल आर्य ने कहा कि विनोवा भावे ने 13 मार्च 1948 को सर्वोदय समाज का गठन किया था। इसका उद्देश्य सत्य व अहिंसा पर चलकर ऐसे समाज का निर्माण करना था, जिसमें जात-पात का कोई भेदभाव न हो। जनार्दन बुड़ाकोटी ने कहा कि आचार्य विनोवा भावे ने 1951 में भूदान स्थापना की, जिससे पूरे देश में भूमिधरों से भूमि दान लेकर भूमिहीनों में आवंटित की गई। इस मौके पर लक्ष्मी देवी, पीएल खंतवाल, डा. बीसी शाह, मंजू रावत, रिपुदमन बिष्ट, शूरवीर खेतवाल, विनय रावत, इंदु नौटियाल, धर्मपाल सिंह बिष्ट, प्रकाश चंद्र कोठारी, अनिल कुमार, दीपा देवी, दीपक कुकरेती, नेत्र सिंह रावत, डॉ. गीता रावत शाह, बृजेन्द्र सिंह, प्रियांशी आदि मौजूद रहे।