राजस्व वसूली में लापरवाही पर होगी निलंबन की कार्रवाई

Spread the love

काशीपुर। नवनियुक्त तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षकों, लेखपाल व संग्रह अमीनों की बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 10 लाख रुपये से ज्यादा के बकायेदारों से शीघ्र वसूली सुनिश्चित करें। उन्होंने वसूली में लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ निलंबन की कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बुधवार को तहसीलदार युसूफ अली ने तहसील में संग्रह अमीनों व राजस्व निरीक्षकों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि खनन, आबकारी से जुड़े मामलों की वसूली में तेजी लाई जाये। साथ ही 10 लाख से ज्यादा के बकायेदारों से वसूली सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि राजस्व निरीक्षण जनता की समस्याओं को लेकर सजग रहें और उनकी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें। शिथिलता पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चकरोड, तालबा व अन्य सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण को चिह्नित कर उन्हें कब्जा मुक्तकराया जाये। साथ ही वर्ग-चार की पत्रावलियों को उपलब्ध करा उनका भी शीघ्र निस्तारण कराया जाये। कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी और लापरवाहीबरतने वाले कर्मी को बख्शा नही जाएगा। यहां राजस्व निरीक्षक राम सिंह, फूल सिंह, दौलत सिंह, जगतार सिंह, वीना मियान, निर्मला मनोला, मंजू बिष्ट, कुलवीर सिंह, सरताज अली खां, भूपेंद्र, नाजिम खान, अशोक कुमार, अली हसन, चंद्रशेखर चोपड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *