राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षतिग्रस्त चैंबर, हादसों का अंदेशा
बदरीनाथ मार्ग तहसील के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी है समस्या
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सरकारी सिस्टम जनसरोकार को लेकर कितना लापरवाह बना हुआ है, इसका अंदाजा बदरीनाथ मार्ग तहसील के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षतिग्रस्त चैंबर की स्थिति को देखकर लगाया जा सकता है। पिछले दो दिन से राष्ट्रीय राजमार्ग पर चैंबर क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। लेकिन, सिस्टम ने अब तक इसकी मरम्मत की सुध नहीं ली। ऐसे में वाहन चालकों को हर समय दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है।
बदरीनाथ मार्ग पर हर रोज सैकड़ों वाहन आवाजाही करते हैं। लेकिन, पिछले दो दिन से क्षतिग्रस्त चैंबर लगातार हादसों को न्यौता दे रहा है। रविवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षतिग्रस्त चैंबर की चपेट में आने से दोपहिया वाहन चालक महिला चोटिल हो गई थी। यही नहीं शनिवार रात भी एक चार पहिया वाहन चैंबर की चपेट में आ गया था, जिससे वाहन के अगले हिस्से पर काफी खरोंच आ गई थी। जौनपुर निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि चैंबर क्षतिग्रस्त होने की सूचना कई बार नगर निगम वह राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को दे चुके हैं। लेकिन, अब तक अधिकारियों ने मौके पर झांकने तक की जहमत नहीं उठाई। हालांकि, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने सोमवार तक चैंबर के मरम्मत का आश्वासन दिया है। क्षतिग्रस्त चैंबर से सबसे अधिक दुर्घटनाओं का अंदेशा रात के समय बना हुआ है।