हरिद्वार(। सलेमपुर महदूद क्षेत्र से 15 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने मकान में किराए पर रहने वाले युवक पर उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सलेमपुर महदूद निवासी ने कोतवाली रानीपुर में शिकायत कर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री तीन नवंबर को घर से बिना बताए चली गई। जब काफी देर तक वह वापस नहीं आई तो परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मोहल्ले में जानकारी करने पर पता चला कि उसी इलाके में किराए पर रहने वाला अनिल पुत्र चिरंजीलाल भी उसी समय से गायब है और मोबाइल नंबर भी बंद है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।