मुन्नी हत्याकांड: नशेड़ियों पर घूमी शक की सुई
काशीपुर। सेवानिवृत्त वीडीओ की पत्नी मुन्नी देवी की हत्या के मामले में पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची पाई है। पुलिस आपसी रंजिश के अलावा बाग के इर्द-गिर्द मंडराने वाले संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटा रही है। दरअसल, 15 मई की दोपहर को भगवंतपुर धनौरी स्थित पूर्व सांसद के आम के बाग में सेवानिवृत्त वीडीओ चंद्रिका प्रसाद की पत्नी मुन्नी देवी का शव पेड़ से लटका मिला था। पोस्टमार्टम में मुन्नी देवी की हत्या करने की बात सामने आई थी। हत्याकांड के चौथे दिन बाद भी पुलिस केस की तह तक नहीं पहुंच सकी है। पुलिस को शक है कि किसी ने राज फाश होने के डर से मुन्नी को निशाना बनाया है। इसमें बाग के आस-पास मंडराने वाले नशेड़ियों की भूमिका पर शक जताया जा रहा है। पुलिस रंजिश की संभावनाओं पर भी काम कर रही है। मृतक के पुत्र नागेंद्र ने बताया कि गुरुवार को वह मां की अस्थियां विर्सजित करने हरिद्वार गए थे। शुक्रवार को वह पुलिस अधिकारियों से मिलकर केस की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास करेंगे। हत्याकांड के खुलासे में देरी को लेकर परिजन परेशान हैं। एएसपी अभय सिंह का कहना है कि मामले में जांच चल रही है। केस में कुछ खास जानकारियां मिली हैं। उम्मीद है कि जल्द ही केस का खुलासा कर दिया जाएगा।