शूटर जॉय हुकिल की गोली से नरभक्षी गुलदार ढ़ेर
नई टिहरी। टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में सक्रिय नरभक्षी गुलदार को वन विभाग की टीम ने बीती रात ढेर कर दिया। मंगलवार शाम को गुलदार ने कसमोली गांव में प्रताप सिंह रमोला के सातवर्षीय बालक रौनक को घर के आंगन से उठाकर मौत के घाट उतार दिया था। घटना के तीन घंटे बाद गुलदार रात 8.30 बजे जब दोबारा गांव में वापस आया तो वन विभाग के शूटर जॉय हुकिल ने बंदूक की गोली से नरभक्षी गुलदार को मौत के घाट उतार दिया। वन रेंज अधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि गुलदार का शव बरामद कर लिया गया है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय लाया जा रहा है। बता दें कि 11 अक्टूबर की रात को भी गुलदार ने नरेंद्रनगर ब्लॉक के पलसारी गांव निवासी मुकेश रावत की सात वर्षीय बेटी स्मृति को निवाला बनाया था।