सटरिंग कंपनी के स्वामी से 1.42 करोड़ का सामान लेकर आरोपी फरार

Spread the love

रुद्रपुर। बगवाड़ा स्थित यूके इंडिया सटरिंग कंपनी के स्वामी से 1.42 करोड़ का सामान लेकर गायब होने का मामला सामने आया है। कंपनी स्वामी ने बिहार के एक व्यक्ति पर करोड़ों का माल गायब करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बगवाड़ा स्थित यूके इंडिया कंपनी के स्वामी उपेंद्र गिरि ने कहा वह पिछले कई सालों से सड़क-पुल निर्माण के उपयोग में आने वाली सामग्री और मशीनों के किराये एवं बेचने का काम करता है। आरोप था 28 नवंबर 2019 को बिहार के सहसा गांव तलाखु निवासी स्वर्ण कुमार कार्यालय पर आया और डेढ़ सौ टन सामान किराए पर लेने की बात कही। जिस पर पांच लाख रुपये प्रतिमाह किराये पर बात तय हुआ था और जनवरी 2020 तक किस्तों में पूरी रकम का भुगतान करने का झांसा दिया। आरोप है कई माह बीत जाने के बाद भी कोई भुगतान और संपर्क नहीं हुआ तो दिए गए नंबर पर कॉल की गई, लेकिन फोन लगा और नंबर बंद मिला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कहा घटना से उसे 1.42 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। जिसके बाद उन्होंने न्यायालय की शरण ली। इधर, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी बिहार निवासी स्वर्ण कुमार के खिलाफ अमानत में खमानत का केस दर्ज कर लिया है। उधर, कोतवाल एनएन पंत ने कहा मामले की जांच विवेचनाधिकारी को सौंप दी है। उन्होंने कहा पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश भी कर रही है। जांच रिपोर्ट और आरोपी की गिरफ्तार के बाद ही मामले से पर्दा उठेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *