41 छात्रों को वितरित की स्वेटर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानन्द ट्रस्ट कोटद्वार के तत्वावधान में ज्वालपा देवी आदर्श संस्कृत विद्यालय/महाविद्यालय पाटीसैन में आयोजित कार्यक्रम में 41 छात्रों को स्वेटर वितरित की गईं।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट के सचिव व विद्यालय के प्रबन्धक कैप्टन पीएल खंतवाल व कांता जदली ने छात्रों को स्वेटर वितरित किए। यह स्वेटर कांता जदली ने अपने पति स्वर्गीय सत्य प्रसाद जदली व पितरों की स्मृति में प्रदान किए। ज्वालपा देवी आदर्श संस्कृत विद्यालय एवं महाविद्यालय पाटीसैन के प्रधानाचार्य नरेन्द्र लाल ने कहा कि विद्यालय के प्रबन्धक समाजसेवी कैप्टन पीएल खंतवाल सदैव विद्यालय को मदद करते रहते हैं, साथ ही उन्होंने कांता जदली का आभार व्यक्त किया। पवन नौटियाल ने कहा कि दानदाताओं के सहयोग से ही शिक्षा के विस्तार में मदद मिलती है। सभा में श्रीश जदली, आशीष जदली, प्रदीप थपलियाल, रमेश कुकसाल आदि मौजूद रहे।