जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नगर पंचायत सतपुली के राजकीय महाविद्यालय सतपुली में स्वच्छता सप्ताह के तहत बुधवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार व स्वच्छता कार्यक्रम संयोजक डॉ. दीप्ति माहेश्वरी के नेतृत्व में महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं प्राध्यापकों कार्मिकों द्वारा महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान स्वच्छता की शपथ ली गई। उसके उपरांत महाविद्यालय परिसर में झाड़ी कटान, नाली की सफाई, प्राकृतिक जल स्रोतों संरक्षण अभियान चलाया गया। वहीं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। स्वच्छता कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्रा, प्राध्यापक आदि शामिल रहे।