स्वयं सेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
विद्यालय, सड़क व गलियों से कूड़ा एकत्र कर किया नष्ट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बल्ली के स्वंय सेवियों की ओर से विद्यालय के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने ग्रामीणों से देश को स्वच्छ व स्वस्थ्य बनाने की अपील की।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह ने किया। कार्यक्रम अधिकारी मुकेश रावत ने बताया कि प्लास्टिक मुक्त विद्यालय के साथ-साथ प्लास्टिक मुक्त सड़कें व गलियोंं के तहत एनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़कों व गलियों से प्लास्टिक की थैलियां व प्लास्टिक से जुड़े हुए कई प्रकार की सामग्री को एकत्रित कर उनका निस्तारण भी किया। स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों के बारे में सुझाव देते हुए लोगों को जागरूक किया। स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने राजकीय इंटर कॉलेज बल्ली से बल्ली बाजार होते हुए खौलधार(काडंई) तक प्लास्टिक हटाओ जीवन बचाओ, प्लास्टिक को जड़ से मिटाना है पर्यावरण को बचाना है, प्लास्टिक की कोई नहीं शान मिटा दो उसका नामोनिशान” आदि नारे लगाते हुए जन जागरूकता हेतु रैली निकाली। कार्यक्रम अधिकारी मुकेश रावत ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक के टुकड़े को नष्ट करने में कई साल लग जाते हैं जिस कारण सड़क कूड़ेदान और टैंक प्लास्टिक से भरे रहते हैं जो आने वाली पीढ़ियों के लिए समस्या पैदा कर सकते हैं। इस मौके पर पवन भारद्वाज, यशराज सिंह पयाल, विजेंद्र तोमर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।