स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया
चम्पावत। टनकपुर में कार्की फर्म वेलफेयर सोसाइटी ने रविवार को स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। यहां सोसाइटी के लोगों ने पर्यावरण को हरा भरा और साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया। सोसाइटी के अध्यक्ष नवल किशोर तिवारी ने स्वच्छ कार्कीफार्म-स्वच्छ टनकपुर का नारा लगाते हुए अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान कार्की फार्म के निवासियों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। यहां सचिव रविन्द्र सिंह, कुशल सिंह राणा, शेखर चंद्र पंत, देवी दत्त पंत, केएन खर्कवाल, जगदीश महराना, दान सिंह, प्रवीण साहू, सुरेश कुमार, राजेश कुमार, रेखा साहू, ऊषा जोशी, पुष्पा भट्ट, नीलम भट्ट, तुषार जोशी, रोनित बिष्ट, राकेश, हार्दिक, वरुण, शुभम बोहरा, तन्मय जोशी, समृद्घि जोशी, दिव्यांशी, आकांक्षा, गड़कोटी, मुकेश रहे।