स्वच्छता की शपथ लेकर सत्य व र्अंहसा के रास्ते पर चलने का किया आह्वाहन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकास खण्ड एकेश्वर के अन्तर्गत पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में गांधी जयंती व शास्त्री जी के जन्म दिवस पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य हीर्रा ंसह तोमर ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर कहा कि अच्छे स्वास्थय और शुद्ध वातावरण के लिए स्वच्छता अनिवार्य है जिसे हमे अपनी आदत बनानी है। शपथ लेने के बाद सभी एनएसएव स्वयंसेवकों ने फुलवारियों, पानी की टंकी की सफाई करके कचरा एकत्र किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक गणों द्वारा गांधी जी व शास्त्री जी को पुष्पार्चन कर याद किया। साथ ही गणित प्रवक्ता तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के गढवाल मण्डल प्रभारी पुष्कर सिंह नेगी ने स्वयंसेवियों को ऑनलाइन प्रेषित संदेश में गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन सिद्धांतों और आदर्शों को जीवन में आत्म सात करके सादगीपूर्ण, सत्य व अहिंसा के रास्ते पर चलने का आह्वाहन किया। फोटो संलग्न है: 02