स्वच्छता को जागरूक करने को ब्रांड एंबेसडर बनाएगी चंबा नगर पालिका
नई टिहरी। शहर को स्वच्छ रखने व इसके प्रति नगरवासियों को जागरूक करने के लिए चंबा नगर पालिका अब ब्रांड एंबेसडर बनाएगी, पालिकाध्यक्ष इनकी नियुक्ति करेंगी। इसे लेकर पालिका की ओर से पहल भी शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि नगर की स्वच्छता के लिए यह महत्वपूर्ण साबित होगा। पालिकाध्यक्ष सुमन रमोला की अध्यक्षता में हुई नगर पालिका चंबा की बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए। इस दौरान शहर की स्वच्छता को लेकर ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा शहर की पार्किंग और शौचालय को ठेके पर दिए जाने का निर्णय भी लिया गया। साथ ही शहर के मुख्य स्थल पर पिछले 40 वर्षो से पड़ा कूड़ा हटाए जाने पर भी सहमति बनी। बोर्ड में निर्णय लिया गया कि पालिका क्षेत्र में सरकारी विभागों की समीक्षा के लिए सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र की ऐसी समस्याओं की सूची तैयार करेंगे जो उनके विभागों से संबंधित हों। बोर्ड में केदार एनर्जी के अनुबंध का भी अनुमोदन किया गया और भविष्य के अनुदान से विद्युत पोल, टॉयलेट बनाना, सार्वजनिक भूमि पर साइन बोर्ड लगाना, कूड़ा न फेंके जाने वाले स्थानों का चिह्नीकरण कर बोर्ड लगाना आदि कई प्रस्तावों पर पालिका ने मुहर लगाई। पालिका बोर्ड बैठक में सदस्यों ने कहा कि जो निर्माण कार्य शुरू होते हैं उनके शुरू होने से पहले वार्ड सदस्य को भी ठेकेदार की ओर से सूचना दी जाए। बैठक में अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी, सदस्य रघुवीर रावत, विजयलक्ष्मी चौहान, विकास बहुगुणा, गौरव नेगी, शक्ति प्रसाद जोशी, प्रशांत उनियाल, राजवीर आदि मौजूद थे।