स्वच्छता व सजगता से ही डेंगू से बचाव संभव
हरिद्वार। जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्तरी हरिद्वार के दुर्गानगर वार्ड में सफाई निरीक्षक विकास छाछर के संयोजन में डेंगू से बचाव हेतु जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि स्वच्छता व सजगता से ही डेंगू से बचाव संभव है। डेंगू फैलाने वाला मच्छर हमेशा साफ पानी में ही पनपता है। अपने घर के आस-पास पानी जमा न होने दें। कूलर, पानी की टंकी, फ्रिज, गमले व टायर आदि में जमा पानी को तुरन्त साफ करें। कोरोना महामारी में डेंगू जानलेवा साबित हो सकता है। अत: शरीर पर पूरे कपड़े पहनें क्योंकि डेंगू का मच्छर दिन में ही काटता है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि क्षेत्रवासियों को जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व पत्रक वितरित कर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर अमित गुप्ता, सूर्यकान्त शर्मा, सुरेन्द्र सिंह रावत, मुकेश राणा, सुमन बब्बर, नीरज शर्मा, भारत नन्दा, सोनू पंडित, सूर्यकान्त शर्मा, विजय पाल, आदित्य यादव, राजेन्द्र यादव, सुरेन्द्रसिंह रावत, किरणपाल प्रजापति, प्रकाश वीर, रूपेश शर्मा, मुकेश राणा, सुमन बब्बर, प्रमोद पाल, नूरहसन, भगत योगेश शास्त्री, राजा सैनी, सोम, पुष्कर उपाध्याय, वैद्य उमेश वेदी, सतीश यादव, सुनील सैनी, संदीप गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।