गौशालाओं पर जलकर को लेकर स्वदेशी जागरण मंच मिला पेयजल मंत्री चुफाल से
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। स्वदेशी जागरण मंच के एक प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न विषयों के संबंध में पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल से उनके देहरादून आवास मे मुलाकात की। इस अवसर पर प्रवीण पुरोहित ने उनसे कहा कि एक तरफ तो स्वरोजगार बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं मे सरकार सब्सिडी दे रही हैं वहीं दूसरी तरफ गाय पालन कर रहे लोगों को जल संस्थान द्वारा कमर्शियल बिल दिया जा रहा है। कोटद्वार सहित उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से इसकी शिकायत आ रही है और कहा इसको कमर्शियल की जगह समान्य बिल किया जाये, कोटद्वार के खूनीबड भाबर मे भविष्य में पानी संकट न हो इसके लिए खूनीबड में बड़ा ट्युब बैल को स्वीकृति देने व विभिन्न पानी की पाइप लाइन स्वीकृति आदि विषयों के लिए अनुरोध किया। जिस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री जी ने उत्तराखंड जल संस्थान के सीजीएम महाप्रबंधक को फोन करके कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। मंत्री जी ने विश्वास दिलाया कि कुछ ही दिनों में कार्य हो जाएगा। इस अवसर पर प्रवीण पुरोहित ने क्षतिग्रस्त कर्णआश्रम संपर्क मार्ग बनाने का भी निवेदन किया। जिस पर मंत्री जी ने जिलाधिकारी पौड़ी को लिखा है। प्रतिनिधि मंडल ने उनका आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधिमंडल में प्रवीण पुरोहित,सुरेंद्र सिंह प्रांत संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, मेहरबान सिंह रावत, वरुण ईस्टवाल आदि शामिल थे। प्रवीण पुरोहित ने बताया कि पूर्व में वो इसी सन्दर्भ में तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिले थे तथा उनको ज्ञापन भी सौपा था। जिसमें तीरथ जी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए थे।