चम्पावत। स्वजल कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी है। कार्यालय परिसर में कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर वेतन भुगतान की मांग की। उन्होंने शीघ्र मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन तेज करने की धमकी दी। स्वजल के तकनीकी सलाहकार धीरज जोशी और राजेंद्र मेलकानी ने बताया कि कर्मचारियों को अप्रैल से वेतन नहीं मिल सका है। इस वजह से उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन करने वालों में किशोर मेहता, भगवती ओझा, सुरेश जोशी, श्रवण कुमार ओझा, हरीश चंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह करायत आदि शामिल रहे।