स्वाला में पहाड़ी दरकने से एनएच बंद

Spread the love

संवाददाता, चम्पावत। चम्पावत में रविवार रात से लगातार हो रही झमाझम बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। स्वाला-बेलखेत के पास एनएच बंद होने से आजावाही पूरी तरह ठप हो गई है। इससे प्रवासी और राशन-सब्जियों के वाहन अधर में फंस गये हैं। देर रात से हो रही बारिश सोमवार को भी जारी रही। बारिश के कारण लधिया नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे बेलखेत के पास पहाड़ी कटिंग कार्य के कारण रोखड़ से बनाया गया डायवर्ट रूट बाधित हो गया। रोखड़ में बनाया गया अस्थाई पुल नदी के तेज बहाव से क्षतिग्रस्त हो गया। अस्थाई पुल के ठीक नहीं होने की संभावना को देखते हुए अब ऑलवेदर सड़क कार्य में लगे कार्यदायी संस्था के कर्मचारी बेलखेत पहाड़ी का मलबा हटाकर आवाजाही सुचारू करने में जुट गये हैं। इधर, एनएच में ही स्वाला और बेलखेत के पास पहाड़ दरकने से आवाजाही ठप हो गई। कार्यदायी संस्था के कर्मचारी मलबा और पत्थर हटाने के प्रयास में जुटे रहे, लेकिन ऊपर से गिर रहे बोल्डर सड़क खोलने में व्यवधान उत्पन्न करते रहे हैं। दोनों ही जगह एनएच बंद होने से आवाजाही कर रहे कई वाहन फंस गये हैं। इसके अलावा राशन और सब्जी के वाहन भी बंद सड़क के बीच फंसे रहे। किसी प्रकार की घटना न घटे इसके लिए चल्थी चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद टीम के साथ मौके पर जुटे रहे। लोगों को चल्थी चौकी पर ही रोक लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *