स्वामी चैतन्य पुरी जी 21 व 22 को कोटद्वार में
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रख्यात संत स्वामी हरि चैतन्य पुरी जी महाराज दो-दिवसीय कार्यक्रम के तहत आगामी 21 जनवरी को कोटद्वार पहुंच रहे हैं। आयोजन समिति की एक विज्ञप्ति में मुख्य कार्यक्रम संयोजक विपिन मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वामीजी 21 जनवरी शनिवार को दोपहर गोविंदनगर, कोटद्वार में पधारेंगे। अगले दिन 22 जनवरी रविवार को अपराह्न ढाई बजे से महाराज धनीराम मिश्रा मार्ग, गोविंदनगर में प्रवचन, संकीर्तन और सुंदरकांड का पाठ करेंगे।