हरिद्वार()। पतंजलि योगपीठ के 32वें स्थापना दिवस पर योगगुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि सनातन की आत्मा है। उन्होंने पतंजलि के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, सनातन धर्म, सनातन शिक्षा, सनातन चिकित्सा, सनातन कृषि व्यवस्था और सनातन जीवन पद्धति को सम्मान के साथ अपनाएं। सोमवार को हरिद्वार में स्वामी रामदेव ने कहा कि जिस दिन पतंजलि गुरुकुलम्, आचार्यकुलम्, पतंजलि विवि और भारतीय शिक्षा बोर्ड की ‘फसल’ पूरी तरह तैयार हो जाएगी, उस दिन भारत का रुपया, डॉलर-पाउंड और यूरो से भी ऊपर जाएगा। उन्होंने दावा किया कि सनातन जीवन मूल्यों में श्रद्धा रखने वाले पूरी दुनिया में 250 करोड़ से अधिक लोग तैयार हो रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में दुनिया की 80 से 90 प्रतिशत तक आबादी सनातन को अपनाएगी। इस अवसर पर पतंजलि की विभिन्न इकाइयों के प्रमुख, अफसर, योगी, संन्यासी, साध्वी बहनें, कर्मयोगी, शिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।